[ad_1]

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. इस बीच रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कारसेवा के समय मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे. जिस समय गोली चलाई गई उस समय कार सेवक राम नाम जप रहे थे. कार सेवक विवादित ढांचे से काफी दूर थे. मैं हूं प्रत्यक्षदर्शी. मेरे सामने वह घटना हुई है. कार सेवकों ने किसी भी तरह का विरोध नहीं किया था.

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कार सेवक शांतिपूर्वक बैठे थे. स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं अराजक तत्व थे, यह बात गलत है. सपा सरकार में यह घृणत कार्य हुआ था, जो बहुत ही दर्दनाक था. वह मंजर बहुत ही निंदनीय था. सपा सरकार हत्यारी सरकार है. सपा कभी भी सत्ता में नहीं आएगी. कार सेवकों के प्रति किया गया अपराध उनको भोगना पड़ेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान सपा सरकार को गर्त में लाकर छोड़ेगा.

स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि कासगंज में एक कार्यक्रम के दौरान स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण देश की सर्वोच्च अदालत के आदेश पर हो रहा है न कि भाजपा सरकार आदेश पर. समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का लाभ उठाना चाहती है. शिक्षा का निजीकरण हो रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई अपनी पूरी चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें: ‘सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को पहले अपने बाप को जानना चाहिए’, स्‍वामी प्रसाद मौर्य को सपा नेता ने ही दिया जवाब

वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है. बिना नाम लिए उन्होंने अपने ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सनातन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं उनको पहले अपने बाप को जानना चाहिए.
.Tags: Lucknow news, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 10:38 IST

[ad_2]

Source link