[ad_1]

चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महीने के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. इस बार दोमास लगा है और 59 दिनों तक सावन चलेगा. प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कांवड़ियों को भी कई अहम निर्देश दिए गए हैं. कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार के साथ संजय प्रसाद ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है.

निर्देश के मुताबिक यात्रा के दौरान कांवड़िए 12 फीट से ऊंची कांवड़ लेकर नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में त्रिशूल और भाले ले जाने पर भी रोक रहेगी. इस पवित्र यात्रा के दौरान कांवड़ियों और आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए नई दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही इंटर स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा. अफसरों को कांवड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव करने का निर्देश दिया गया है. कांवड़ संघों से बातचीत करके कांवड़ शिविर, भंडारे की अनुमति देने की भी बात कही गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान दुर्घटनाएं न हो इसके लिए विशेष योजना बनाने को कहा गया है.

यात्रा के दौरान डीजे पर नहीं बजेंगे अशोभनीय गानेप्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित की जाने वाली अफवाहों पर कड़ाई से नजर रखी जाएगी. इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीजे पर अशोभनीय गाना न बजे, इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए. प्रमुख सचिव ने आपराधिक तत्‍वों पर पैनी नजर रखने के साथ ही कांवड़ यात्रा को प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने का निर्देश दिया.

पांच जोनों में बांटा गया वेस्ट यूपीबैठक में अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिम उत्तर प्रदेश को पांच जोन में बांटा गया है. कावंड़ मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ सफाई-व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. संजय प्रसाद ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें और डीजीपी साहब को विशेष तौर पर लोगों के बीच भेजा है. 30 जून से पूर्व कांवड़ यात्रा के सभी मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

प्रसाद ने कहा कि कहीं पर गड्ढे न हों, प्रत्येक पांच किलोमीटर पर चिकित्सा की सुविधा हो, शिविर सड़क से हटकर लगे और सभी प्रमुख स्थानों पर खोया पाया शिविर भी लगाया जाए. उन्होंने कहा कि शिविर बायीं तरफ तथा सड़क से 20 फीट अंदर लगाये जाएंगे.

इससे पहले डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बैठक में मौजूद हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा से जुड़े अधिकारियों के फोन नंबर साझा करें, ताकि आपसी समन्वय स्थापित हो सके. बैठक में पड़ोसी राज्यों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही यातायात मार्ग में बदलाव, पार्किंग, कांवड़ शिविर, स्वास्थ्य सेवा की योजना पर चर्चा की गई. बैठक में मेरठ और आसपास के पांच मंडलों के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा व राजस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे.
.Tags: Kanwar yatraFIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 13:27 IST

[ad_2]

Source link