[ad_1]

अंजली शर्मा/कन्नौज. जिले का सबसे बड़ा अस्पताल महज 15 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है. उन्हें इलाज के लिए अपना नंबर आने तक काफी इंतजार करना पड़ता है. अधिकारियों से लेकर मंत्री यहां डॉक्टरों की कमी को पूरा नही करा पा रहें है. जिसके चलते मरीज का इलाज प्रभावित हो रहा है. मरीज इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे है. जहां मरीजों को इलाज के नाम पर लूटा जा रहा है. लोगों को इलाज के लिए पड़ोसी शहरों की दौड़ लगाने के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है.

अस्पताल में हैं कुल 33 पदजिला अस्पताल में डॉक्टरों के 33 पद है. इसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ का एक पद, बाल रोग विशेषज्ञ के दो पद, दन्त्य रोग विशेषज्ञ का एक पद, स्त्री-रोग विशेषज्ञ के तीन पद, फिजिशियन डॉक्टर के दो पद और सर्जन डॉक्टर के एक पद सहित कुल 14 पद रिक्त पड़े हैं. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.

अस्पताल में शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना करीब 800 से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं. मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है. कई मरीजों को प्राइवेट अस्पतालो की दौड़ लगानी पड़ती है. वहां डॉक्टर मरीजों से इलाज के नाम पर मन माने रुपये वसूल रहे हैं.

डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजो की संख्या हुई कमजिला अस्पताल में सन 2016-17 में 2,07, 388 मरीज, 2017-18 में 2,22,175 मरीज, 2018-19 में 2,00810 मरीज इलाज कराने आते थे. लेकिन डॉक्टरो की कमी के चलते सन 2019-20 में 1,82,046 मरीज, 2020-21 में 1,08,954 मरीज, 2021-22 में 91,797 मरीज और 2022-23 में 1,29,625 मरीज ही इलाज कराने आए है. अस्पताल में कई डॉक्टर न होने से मरीजों को पड़ोसी जिलों की दौड़ भी लगानी पड़ रही है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि शासन का इस ओर ध्यान ही नही जाता है.

जानिए क्या बोले जिम्मेदारसंयुक्त जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. लेकिन हम लोग हर सार्थक प्रयास करते है ताकि किसी भी मरीज को मायूसी न हो. डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिये लगातर शासन स्तर से पत्राचार किया जा रहा है. अभी हमारे पास कुल 15 डॉक्टरों की टीम है. उम्मीद है जल्द खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भर लिया जाएगा.
.Tags: Kannauj news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 17:03 IST

[ad_2]

Source link