[ad_1]

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब उनके करीबियों और दुश्मनों पर जांच की सुई घूम गई है. पुलिस अतीक और अशरफ से वास्ता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच में जुटी है. इनमें कई अपराधी, व्यवसायी, नेता, सफेदपोश और फायनेंसर शामिल हैं. अतीक के कभी बेहद करीबी और पार्टनर इन क्राइम रहे इमरान इनमें से ही एक है.

दरअसल, इमरान अतीक अहमद का सगा साडू है, जो पहले अतीक के साथ मिलकर काम करता था लेकिन मनमुटाव के बाद वो अतीक से अलग हो गया. हालांकि इस मामले में बड़ी बात यह है कि अतीक अहमद का बेटा अली जिस मामले में जेल में बंद है उसकी FIR भी इमरान के भाई जीशान ने कराई थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बीते दिनों अतीक अहमद के बेटे असद और बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें इसी इमरान का बार-बार जिक्र हो रहा था. बताया जा रहा है क‍ि अतीक का बेटा असद अहमद, मोहम्मद मुस्लिम और इमरान की मुलाकात से बेहद नाराज हो रहा था. बीते दिनों योगी सरकार ने इसी अपराधी इमरान का मकान भी ध्वस्त कर दिया था. सगे साढू और पुराने पार्टनर होने के बावजूद अतीक अहमद इमरान को बिल्कुल भी पसंद नही करता था.

अब UP STF इस जांच में लगी है कि आखिर क्यों इमरान और मोहम्मद मुस्लिम अतीक और अशरफ के मर्डर से पहले लगातार मुलाकात कर रहे थे. क्या अतीक के दोनों दुश्मनों ने मिलकर अतीक और अशरफ को ठिकाने लगा दिया है.

कब बेटे असद की कब्र पर गई थी शाइस्‍ता परवीन? कौन था साथ और कैसे गई थी क्रब‍िस्‍तान? जानें हर ड‍िटेल

माफिया अतीक अहमद के हिस्ट्रीशीटर साढू इमरान और उसके गुर्गों के सपनों की अहमद सिटी और अलीना सिटी को बसने से पहले ही उजाड़ दिया गया था. तीन सौ बीघे में अहमद सिटी बसाने के लिए की गई प्लॉटिंग CM योगी के बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई थी. चहारदीवारी तोड़ने के साथ ही सड़कों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया. इमरान पर हत्या, रंगदारी समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया गिरोह के खिलाफ ध्वस्तीकरण की यह पांचवीं कार्रवाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 18:37 IST

[ad_2]

Source link