[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी में बिसात बिछ चुकी है. शह और मात का खेल शुरू हो चुका है.चौंकिए मत, यह कोई राजनीति का दांव नहीं खेला जा रहा बल्कि चेस प्रतियोगिता की बात हो रही है. जी हां, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उत्तर क्षेत्रीय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. इस प्रतियोगिता में भारत के उत्तरी क्षेत्र की 42 यूनिवर्सिटी की टीम हिस्सा ले रही हैं. अलग-अलग राज्यों से महिलाओं की टीम यहां पहुंची है जो अगले कुछ दिनों में चेस की चाल चलेंगी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी के मंडलायुक्त डॉ.आदर्श सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों से झांसी और मेजर ध्यानचंद से जुड़ी ऐतिहासिक जगह को भी घूमने का आग्रह किया. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि के दिमागी खेल के साथ ही शारीरिक खेल भी है. खिलाड़ी अपना सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे ऐसी मुझे उम्मीद है.

जल्द मिलेगा नया चैंपियनपहले दिन के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, हिमाचल यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने मैच जीतते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर सूरज सिंह कसाना ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कई अन्य विश्वविद्यालयों के बीच मुकाबला होगा और उसके बाद चैंपियन की घोषणा की जाएगी.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 20:50 IST

[ad_2]

Source link