[ad_1]

रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी . उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. पहले परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जानी थी. लेकिन विश्वविद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने प्रवेश परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है. इस बदलाव से उन विद्यार्थियों को फायदा होगा जो वार्षिक परीक्षा की वजह से प्रवेश परीक्षा नहीं दे पा रहे थे.

बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित करवाने वाले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा 15 जून को होगी. इस वजह से अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में इस समय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. इसके बाद वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. कई अभ्यर्थियों ने यह चिंता जाहिर की थी की प्रवेश परीक्षा और वार्षिक परीक्षा एक ही दिन पड़ने की स्थिति में उनका नुकसान हो सकता है. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा की तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया है.

आवेदन करने की तिथि में हुआ बदलावपरीक्षा तिथि में बदलाव के साथ ही आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. शुल्क सहित अभ्यर्थी 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आपत्ति का निस्तारण 24 मई तक किया जाएगा. परीक्षा परिणाम 30 जून को जारी होंगे. काउंसलिंग 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 12:47 IST

[ad_2]

Source link