[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम लंबे समय से चल रहा है. अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी उनके घर के पास कब तक पहुंचेगी. यही नहीं, लोग कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का इंतजार करते रहते थे. इस बीच झांसी नगर निगम ने अब इसका समाधान खोज लिया है. स्मार्ट सिटी ने अपने एप में एक नया फीचर जोड़ दिया है.

स्मार्ट सिटी एप में ‘नो योर एसडब्ल्यूएम व्हीकल लोकेशन’ फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर की मदद से आप घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कहां तक पहुंची है. वहीं, आप जैसे ही गाड़ी पर टच करेंगे तो आपके घर तक पहुंचने का समय पर पता चल जाएगा.

नागरिकों की सुविधा ही उद्देश्यनगर निगम के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए एप में यह नया फीचर जोड़ा गया है. अब लोगों को परेशान नहीं होना होगा. एप के माध्यम से लोग घर बैठे ही पता लगा लेंगे कि कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी कहां पहुंची है. स्मार्ट सिटी की मदद से झांसी के लोगों को सुविधा देने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Garbage, Jhansi news, Smart City Project, Smart City YojnaFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 15:42 IST

[ad_2]

Source link