[ad_1]

JEECUP 2024: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेने का मन बना चुके स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 का नोटिफकेशन जारी हो गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा 16 से 22 मार्च 2024 तक होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आठ जनवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर करना है. JEECUP 2024 के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा परिणाम आठ अप्रैल को जारी किए जाएंगे. इससे पहले परीक्षा की आंसर की 27 मार्च को जारी होगी और 30 मार्च तक वेबसाइट पर चेक की जा सकेगी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद तीन राउंड की काउंसलिंग/कॉलेज आवंटन प्रक्रिया 25 मई 2024 से शुरू होगी.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति आवेदन हैं. जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं. परीक्षा A, E1, E2, B, L से K ग्रुप तक के लिए होगी. प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम चार आवेदन ही कर सकता है. एक से अधिक ग्रुप में आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता

इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करना है तो 10वीं की परीक्षा कम से कम 35 फीसदी मार्क्स से पास होना जरूरी है. जबकि एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक करने के लिए 10वीं या 12वीं में कृषि विज्ञान विषय होना जरूरी है. इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन में पॉलिटेक्निक के लिए 10वीं 35 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. जबकि मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस के लिए 12वीं पास होना चाहिए.

फार्मेसी में पॉलिटेक्निक करना है तो फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ गणित या बायोलॉजी विषयों से 12वीं पास होना जरूरी है. अन्य विषयों में डिप्लोमा कोर्स के लिए डिटेल जानकारी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 नोटिफिकेशन में मिल सकती है.

ये भी पढ़ें JEE Mains 2024: जेईई मेन्स में इन 5 टॉपिक से मिलेंगे अच्छे नंबर, जल्दी हो जाएंगे तैयार

सावधान ! ये है भारत में फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, एडमिशन से पहले कर लें चेक, इनकी डिग्री नहीं है वैलिड

.Tags: Admission, Admission Guidelines, Education news, Job and careerFIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 20:47 IST

[ad_2]

Source link