[ad_1]

UP Polytechnic entrance exam 2024 : उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 के नियम बदल गए हैं. यह बदलाव यूपी के प्राविधिक शिक्षा परिषद ने किए हैं. जानकारी के अनुसार अब पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वालों का दाखिला नहीं होगा. इससे पहले प्रवेश परीक्षा में शामिल होने भर से ही किसी न किसी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता था.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आठ जनवरी से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने का मन है तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यूपी की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

दो लाख 28 हजार सीटों पर होंगे एडमिशन

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 के जरिए प्रदेश के करीब 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दो लाख 28 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे. इनमें राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल पर संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं. अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को किसी न किसी कॉलेज में एडमिशन मिल ही जाता था. लेकिन अब यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद ने प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के कदम उठाए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रमुख एम देवराज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक मिलेंगे, वे प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे.

कब होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ?

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 400 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही जवाब पर 4 नंबर मिलेंगे. प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक होगी. यह ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी.

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा प्रॉस्पेक्ट्स 

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति आवेदन हैं. जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं. प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम चार आवेदन कर सकता है. सभी आवेदन अलग-अलग करने होंगे.

ये भी पढ़ें JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी, जानें कब शुरू होगा आवेदन, देखें पूरा शेड्यूल JEE Mains 2024: जेईई मेन्स में इन 5 टॉपिक से मिलेंगे अच्छे नंबर, जल्दी हो जाएंगे तैयार

.Tags: Admission, Career Guidance, Education, Education news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 20:44 IST

[ad_2]

Source link