[ad_1]

Jaggery Benefits: तिल के लड्डू, गचक, या गुड़ की पट्टी के बिना सर्दी थोड़ी अधूरी लगती है. भारत के लगभग हर घर में लंच और डिनर के बाद लोग इन चीजों का सेवन करते हैं. इन सब चीजों में इस्तेमाल होने वाला गुड़ हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार,  गुड़ को तासीर के रूप में भी जाना जाता है. इसका मतलब, जब आप गुड़ का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया तेज होती है और गर्मी पैदा करती है. यह गर्मी ब्लड वेसेल्स को फैलाने में मदद करती है और ब्लड फ्लो में सुधार करती है. इसके अलावा, गुड़ खाने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा और आंखों की रोशनी भी तेज होगी. आइए जानते हैं कि सर्दियों में आप गुड़ से क्या-क्या डिश तैयार कर सकते हैं.
पूरन पोलीपूरन पोली चना दाल और गुड़ की स्टफिंग बनाकर पराठे को कहा जाता है. आप इन पराठे को बनाकर खा सकते हैं. अगर आपका व्रत भी है तो उस दिन भी पूरन पोली का सेवन कर सकते हैं.
चिक्कीतिल, मूंगफली और गुड़ से बनी चिक्की हम सबको पसंद होती है. खाना खाने के बाद आप चिक्की को खा सकते हैं. इससे आपके शरीर को एनर्जी मिलेगी और सर्दियों में आपकी बॉडी गर्म रहेगी.
तिल लड्डूतिल और गुड़ दोनों हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है. तिल को हल्का भूनकर पिघले हुए गुड़ में डाल दें और फिर लड्डू तैयार कर लें.
हलवाआप चाहे तो गुड़ से हलवा भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको आटा या फिर सूजी की जरूरत पड़ेगी. गुड़ के सेवन से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है, जिससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.
खीरखाने के बाद मीठे में आप चावल की बनी खीर भी तैयार कर सकते हैं. हालांकि इसमें चीनी की जगह आप गुड़ डाल सकते हैं. सर्दियों में गुड़ से बनी खीर सेहत के लिए अच्छी मानी जाती हैं.
नारियल लड्डूआप नारियल को पीसकर उसमें गुड़ डालकर आप लड्डू बना सकते हैं. ये सेहत के साथ-साथ स्वाद के लिहाज से भी अच्छे माने जाते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

[ad_2]

Source link