[ad_1]

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क के गॉडफादर कैंसर संक्रमित मनन शेर की सोमवार शाम मौत हो गई. मनन की काफी दिनों से हालात खराब थी. 7 जून को मनन को कैंसर सक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार समुचित उपचार और देखभाल के अभाव में शेर मनन मर गया.
इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने मनन शेर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार शाम 4 बजकर 45 मिनट के आसपास कैंसर संक्रमित मनन शेर की मौत हो गई है. सफारी प्रबंधन मनन शेर की मौत से बेहद दुखी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और राज्य की योगी सरकार से अनुरोध भी किया था, लेकिन इलाज शुरू हो उससे पहले मनन की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से बीमार चल रहे मनन शेर को कीपरों के माध्यम से हैंड फीडिंग कराई जा रही थी, लेकिन शाम को मनन ने दम तोड दिया.
जांच के बाद हुई थी कैंसर की पुष्टि7 जून को बब्बर शेर मनन का सैंपल जांच हेतु भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया था. जिसकी रिर्पाेट में मनन को स्किन कैंसर की पुष्टि की गई थी. जिसके ठीक होने की संभावनाए ना के बराबर जताई गई थी. शेर मनन को 11 अप्रैल 2014 को गुजरात से इटावा लाया गया था. वर्ष 2018 में मनन के शरीर पर एक गांठ देखी गई थी. इसे लेकर उसकी गांठ की जांच जनवरी 2018 में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में कराई गई थी. इसकी रिपोर्ट भी आ गई थी. जिसमें बीमारी बताते हुए ऑपरेशन के लिए सक्षम स्तर से निर्णय लिए जाने की बात कही गई थी.
कोविड के कारण हुई ऑपरेशन में देरीसिंह ने बताया कि उसके बाद से कोविड का प्रकोप हो जाने के कारण आपरेशन नहीं हो सका. अब इस गांठ वाले भाग में कुछ बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मनन को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी होने लगीं. 7 जून को कैंसर की पुष्टि होने के बाद मनन के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, जिस कारण सफारी परिवार चिंतित बना हुआ था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Etawa news, Lion, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 23:23 IST

[ad_2]

Source link