[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: मेला घूमने का शौक हर किसी को होता है और जब सस्ते में अच्छा सामान खरीदने का मौका मिलता है, तो महिलाएं और पुरुष दोनों ही मेले से खरीदारी करना पसंद करते है. लखनऊ के झूलेलाल वाटिका पार्क में कार्तिक मेले की शुरुआत हो चुकी है जिसे कार्तिक मेला भी कहा जाता है. मेला घूमने के लिए दूर-दराज से लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. मेले में ट्रेडिशनल, सांस्कृतिक, हस्तशिल्प, विविध पकवान के साथ साथ प्रदेश के कई शहरों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद को प्रदर्शित किए है. इसमें जीविका के साथ राज्य के अन्य शहरों के वस्तुएं और खाद्य पदार्थ शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं और अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने की इच्छा रखते हैं तो पहुंच जाएं. यहां कार्तिक मेला 2023 का शुभारंभ हो चुका है. इस मेले में बच्चों का मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही आप खरीदारी भी कर सकते हैं. इस मेले के एक दुकानदार अहसान ने बताया यहां वह पिछले कई सालों से इस मेले में सामान बेच रहे उनका कहना यहां ट्रेडिशनल, सांस्कृतिक, हस्तशिल्प और विविध पकवान के तमाम चीज मिल जाएंगे. इस मेले में 5 रुपए से सामान उपलब्ध है.

रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पाददुकानदार का कहना है मेले में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पाद खास है. लेकिन महिलाओं को ठंड के कपड़े, ज्वैलरी और चिकन सूट खासा आकर्षित कर रहा है. यहां पर 100 रुपए में आप के पसंद का आर्टिफिशियल ज्वैलरी और ब्लेजर 500 रुपए में दो मिल जाएगा. साथ ही चिकनकारी के हर रेंज के सूट भी मिलेगे.

बच्चों का मनोरंजनइस मेले में बड़ो के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन का भी खासा ख्याल रखा गया. यहां पर कई प्रकार के झूले,कोलम्बस नाव, बड़ा हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रैन, मिक्की माऊस, जंपिंग झूला, घोड़ा झूला इत्यादि की व्यवस्था की गई है. जो की बच्चे अपने परिवार के साथ खूब पसंद कर रहे है.

यहां लगा है मेलाअगर आप भी घूमना चाहते है ”कतकी मेला” मेंतो आना होगा झूलेलाल वाटिका पार्क, निकट हनुमान सेतु लखनऊ. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो/कैब/बस से आसानी से पहुंच सकते है.

.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:42 IST

[ad_2]

Source link