[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ:शादी-विवाह के इस मौसम में, लोग विभिन्न खरीदारी में व्यस्त है. कुछ लोग शादी से जुड़े सामान खरीद रहे है, जबकि दूसरे शादी में उपहार देने के लिए अनूठे आइटम की तलाश में है. यदि आप अपने प्रियजनों को विशेष अनुभव दिलाना चाहते है, तो भूतनाथ का फूलों का बाजार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. फूलों का गुच्छा देना आज भी लोगों की पहली पसंद में शुमार है, विशेषतः जन्मदिन पार्टी या अन्य खास अवसरों पर.

यहां आपको 100 रुपए से लेकर आपकी बजट के अनुसार फूलों के गुलदस्ते मिल जाते हैं. चाहे वह लिली ऑफ द वैली हो, डेजी, जूलियट रोज, या ग्लोरियोसा लिली, यहां आपको हर प्रकार के फूल मिलेंगे. बाजार के एक दुकानदार राकेश ने बताया कि यह बाजार न केवल विभिन्न प्रकार के फूलों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के फूलो के गुच्छे काफी खूबसूरत होते है. फूलों की कीमतें मार्केट और मौसम के अनुसार निर्धारित होती है. जिससे ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार फूलों का चयन करने में सहायता मिलती है.

चॉकलेट वाले गुलदस्ते

राकेश ने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार के फूलों का गुलदस्ता बनाया जा सकता है, जो ग्राहक की पसंद के अनुसार तैयार किया जाता है. इसके साथ ही यहां चॉकलेट वाले गुलदस्ते भी बनाए जाते हैं, जो लोग शादी, विवाह और खास अवसरों पर खरीदते है. बाजार की यह विशेषता लोगों को खींचती है.

यहां के गुलदस्ते खूब पसंद करते लोग

इस मंडी में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि यहां की विविधता और गुणवत्ता उन्हें बार-बार यहां लौटने के लिए प्रेरित करती है. चाहे कोई विशेष अवसर हो या सामान्य दिन, यह बाजार हर बार अपने ग्राहकों को खुश करने में सफल रहता है. यह बाजार न केवल शहर के निवासियों के लिए, बल्कि दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण है. यह बाजार उन सभी लोगों के लिए एक खास जगह है जो अपने प्रियजनों को खुश करने के लिए विशेष और यादगार उपहार देना चाहते है.

कैसे पहुंचे फूल मंडी

अगर आप भी इस फूल मंडी से ‘बुके’लेना चाहते है तो आप को आना होगा भूतनाथ मंदिर के पास. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो,कैब,या मेट्रो से आसानी से पहुंच सकते है
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 23:33 IST

[ad_2]

Source link