[ad_1]

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. अगर आप गोवा घूमने का मन बना रहे हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से परेशान हैं तो अब आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. दरअसल आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) आपको बेहद कम कीमत पर लखनऊ से गोवा की सैर कराएगा. फ्लाइट के जरिए घुमाने के साथ लक्ज़री होटल में रुकने और आपके खाने पीने की बेहतरीन व्यवस्था भी करेगा.

इस मौके का लाभ उठाने के आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर आप अपनी सीट अभी बुक कर सकते हैं. यह जानकारी लखनऊ के आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी है. जबकि 06.10.2022 से 09.10.2022, 05.11.2022 से 08.11.2022, 10.12.2022 से 13.12.2022 तक चार दिन और तीन रात के लिए इस पैकेज को शुरू किया गया है.

इन जगहों का ले सकेंगे आनंद
आईआरसीटीसी ने इन सभी हवाई टूर पैकेजों में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा. इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच, स्नो पार्क और बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम का भ्रमण कराया जायेगा.

यह होगी कीमत
एक व्यक्ति के ठहरने पर अक्टूबर के पैकेज की कीमत 31,600 रुपए है.दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 25,730 प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 25,250 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे के पैकेज की कीमत 22,080 (बेड सहित) और कीमत 21,710/- (बिना बेड के) होगा.

यहां करें बुकिंग
बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा घर बैठे आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से भी आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के इन मोबाइल नम्बरों 8287930913/8287930908/8287930902 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Irctc, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:09 IST

[ad_2]

Source link