[ad_1]

IPL 2023 Qualifier 2: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, दोनों ही कप्तान इस मैच में नई प्लेइंग 11 के साथ उतरे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्वालीफायर मैच के लिए बदली गई प्लेइंग 11क्वालीफायर मैच के लिए दोनों ही टीमों के कप्तानों के प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं. मुंबई (Mumbai Indians) की टीम में ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय प्लेइंग 11 में वापस आ गए हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम में दासुन शनाका की जगह जोशुआ लिटिल और दर्शन नालकंडे की जगह साईं सुदर्शन को खेलने का मौका मिला है.
चेन्नई सुपर किंग्स से होगी फाइनल में भिड़ंत
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से जीतने वाली टीम फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. आईपीएल 2023 के लीग राउंड में 10 मैच जीतकर गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही थी. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैच में 8 मैच में जीत हासिल करते हुए 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी.
दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, जॉश लिटिल, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, साई किशोर
 

[ad_2]

Source link