[ad_1]

Yuzvendra Chahal Jos Buttler Orange Cap Purple Cap: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया. आईपीएल 2022 में कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. पर्पल कैप जीतने वाल युजवेंद्र चहल और ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर पर पैसों की बरसात हो गई. दोनों ही खिलाड़ी लखपति बन गए हैं. 
युजवेंद्र चहल ने किया कमाल 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है. इन पिचों राजस्थान रॉयल्स के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल का खेल दिखाया. चहल आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहले बने रहे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए. चहल बहुत ही किफायती भी साबित हुए हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को कई मैच जिताए. चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की और उन्हें 10 लाख का कैश प्राइज दिया गया. 
बटलर ने जीती ऑरेंज कैप 
IPL 2022 में जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें चार तूफानी शतक शामिल थे. पूरे टूर्नामेंट वह विरोधी गेंदबाजों के लिए काल बने रहे. वह हमेशा से ही राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए फेमस रहे. बटलर के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सके. जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की और उन्हें 10 लाख रुपये का प्राइज दिया गया. 
.@josbuttler dazzled with the bat & slammed  runs to bag the @aramco Orange Cap.@yuzi_chahal scalped kets to top the bowling charts to bag the @aramco Purple Cap.Congratulations to the two for powering @rajasthanroyals to the #TATAIPL 2022 Final. pic.twitter.com/jZP66cDx5b
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
आईपीएल में अब तक ऑरेंज कैप विनर्स की लिस्ट
1. 2008 : शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) 11 मैच 616 रन2. 2009 : मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 12 मैच 572 रन3. 2010 : सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 15 मैच 618 रन4. 2011 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 12 मैच 608 रन5. 2012 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच 733 रन6. 2013 : माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 733 रन7. 2014 : रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स) 16 मैच 660 रन8. 2015 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 562 रन9. 2016 : विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 16 मैच 973 रन10. 2017 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 641 रन11. 2018 : केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 735 रन12. 2019 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 12 मैच 692 रन13. 2020 : केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) 14 मैच 670 रन14. 2021 : ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 635 रन15. 2022: जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) 17 मैच 863 रन 
आईपीएल में अब तक पर्पल कैप विनर्स की लिस्ट
1. 2008 : 2008 सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)  11 मैच 22 विकेट2. 2009 : आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट3. 2010 : प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट4. 2011 : लसिथ मलिंगा( मुंबई इंडियन्स 16 मैच 28 विकेट5. 2012 : मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स) 16 मैच 25 विकेट6. 2013 : ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) 18 मैच 32 विकेट7. 2014 : मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 26 विकेट8. 2015 : ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)  16 मैच 26 विकेट9. 2016 : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 23 विकेट10. 2017 : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)  14 मैच 23 विकेट11. 2018 : एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब) 14 मैच 24 विकेट12. 2019 : इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स) 17 मैच 26 विकेट 13. 2020 : कगिसो रबाडा (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) 17 मैच 30 विकेट14. 2021 : हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच 32 विकेट15.2022: युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) 17 मैच 27 विकेट


[ad_2]

Source link