[ad_1]

वाराणसी. त्योहारी सीजन में बकायेदारों से बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग ने अनोखा कदम उठाया है. बिजली विभाग अब अपने बकायदारों के घर का मेहमान बन उनसे बिल की वसूली करेगा. बिजली विभाग ने अपने इस अभियान को ‘चाय तगादा’ का नाम दिया है. बताते चलें कि बिजली विभाग (Bijli Department) के अफसरों ने ये अनोखी तरकीब बनारस (Banaras) की सभ्यता ओर संस्कृति को देखकर निकाली है.इस अनोखे अभियान के तहत बिजली विभाग के अधिकारी सुबह-शाम डोर टू डोर बकायेदारों के घर जाएंगे और वहां चाय की चुस्की लेकर उनसे बात कर बकाए बिल की वसूली करेंगे. बकायेदारों से बिल के भुगतान पर ये अधिकारी तुरंत ही उन्हें रसीद भी देंगे. इतना ही नहीं यदि इस दौरान कोई कस्टमर बिल का भुगतान नहीं करता, तो उसे बिल के भुगतान के लिए अगली तिथि दी जाएगी. यदि तय तारीख के बाद भी बकाएदार उपभोक्ता निश्चित समय पर भुगतान नहीं करता है तब उसकी बिजली काटी जाएगी.
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया शहर के लाइन लॉस और रेवेन्यू जनरेशन के टारगेट को पूरा करने के लिए सभी डिवीजन में ‘चाय तगादा’ अभियान शुरू जाएगा. बकाएदारों को बिल के भुगतान के लिए मोटिवेट किया जाएगा. बातचीत के जरिए बिजली विभाग के अफसर पहले बिल जमा करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे फिर अंतिम दौर में ही उनकी लाइन काटी जाएगी ताकि ग्राहकों का सम्मान भी बचा रहे और विभाग का लक्ष्य भी पूरा हो जाए. इसके लिए विशेष टीम भी बनाई गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 08:17 IST

[ad_2]

Source link