[ad_1]

हरदोई. अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गूंज श्री रामोत्सव के रूप में देश-दुनिया में है. इसी क्रम में इंग्लैंड के पार्लियामेंट परिसर में महिलाओं ने श्रीराम भजन गाया. इस मौके पर श्रीरामचरितमानस का पाठ भी किया गया. इसमें नघेटा रोड हरदोई के लंदन में साफ्टवेयर इंजीनियर राज तिवारी भी शामिल हुए हैं.

इस बारे में इंजीनियर राज तिवारी ने बताया कि इंग्लैंड में रहते हुए वे 20 सालों से वहां रह रहे लोगों के साथ मिलकर होली, दीवाली, दशहरा जैसे सभी भारतीय त्योहार और पर्व मनाते चले आ रहे हैं. इस बार अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पलों की खुशी को भी सभी लोगों ने इंग्लैंड में हर्षोल्लास से समारोह मनाकर साझा किया.

गूंजे संगीतमय भजन

नघेटा रोड हरदोई पर रह रहे इंजीनियर राज तिवारी के बड़े भाई डॉक्टर नीरज कुमार तिवारी ने बताया कि धार्मिक प्रवृत्ति के पिता के कारण पूरे परिवार में धर्म संस्कृति और आध्यात्म चिंतन का प्रभाव पड़ा.

ये भी पढ़ें: राम भक्तों के लिए अच्छी खबर: अयोध्या जाना होगा आसान, MP के इस स्टेशन से मिल सकती है सीधी ट्रेन और फ्लाइट 

इग्लैंड में जाकर भी उन्होंने नौकरी करते हुए सेवा समिति से जुड़कर भारतीय धर्म संस्कृति को आगे रखा. डॉ. नीरज कुमार तिवारी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई जब लंदन के पार्लियामेंट परिसर में श्रीराम से जुड़े भक्ति से भरे संगीतमय भजन गूंजे.

.Tags: Hardoi News, London, Lord Ram, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 20:08 IST

[ad_2]

Source link