[ad_1]

नई दिल्ली. रेल यात्रियों (Rail Passengers) की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने बनारस और भटनी के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 नवम्बर से प्रतिदिन बनारस और भटनी से निम्नानुसार किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार सिंह के मुताबि‍क यात्रि‍यों की सुविधा हेतु 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचलन 18 नवम्बर से क‍िया जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन स्पेशल ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: यूपी से ब‍िहार के इन शहरों के ल‍िए हर रोज चलेंगी ये अनर‍िजर्व एक्‍सप्रेस ट्रेनें, फटाफट चेक करें टाइम टेबल 
01748 बनारस-भटनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बनारस से 06.40 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.00 बजे, वाराणसी सिटी से 07.15 बजे, सारनाथ से 07.25 बजे, कादीपुर से 07.38 बजे, रजवाड़ी से 07.42 बजे, सिधौना रामपुर से 07.48 बजे, औंड़िहार से 08.10 बजे, माहपुर से 08.22 बजे, सादात से 08.40 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 08.48 बजे, जखनियां से 08.57 बजे, दुल्लहपुर से 09.16 बजे, नायकडीह से 09.23 बजे, पिपरीडीह से 09.32 बजे, पनियरा हाल्ट से 09.38 बजे, मऊ से 10.10 बजे, इंदारा से 10.23 बजे, चकरा रोड से 10.31 बजे, किड़िहरापुर से 10.40 बजे, गोबिन्दपुर दुगौली से 10.49 बजे, बेल्थरा रोड से 10.57 बजे, तुर्तीपार से 11.06 बजे, लाररोड से 11.14 बजे, सलेमपुर से 11.36 बजे तथा पिवकोल से 11.45 बजे छूटकर भटनी 12.10 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन भटनी से 15.20 बजे प्रस्थान कर पिवकोल से 15.28 बजे, सलेमपुर से 15.35 बजे, लाररोड से 15.50 बजे, तुर्तीपार से 15.57 बजे, बेल्थरा रोड 16.07 बजे, गोबिन्दपुर दुगौली से 16.15 बजे, किड़िहरापुर से 16.25 बजे, चकरा रोड से 16.35 बजे, इंदारा से 16.45 बजे, मऊ से 17.05 बजे, पनियरा हाल्ट से 17.14 बजे, पिपरीडीह से 17.20 बजे, नायकडीह से 17.28 बजे, दुल्लहपुर से 17.35 बजे, जखनिया से 17.45 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 17.50 बजे, सादात से 18.05 बजे, माहपुर से 18.30 बजे, औंड़िहार से 18.48 बजे, रजवाड़ी से 19.02 बजे, कादीपुर से 19.15 बजे तथा सारनाथ से 19.30 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 20.10 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link