[ad_1]

Women’s T20 WC, India vs West Indies Live Scorecard : भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है. केपटाउन के न्यूलैंड्स में विंडीज टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय महिला टीम में स्मृति मंधाना की वापसी हुई है जो पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाई थीं.
भारत को मिला 119 रन का लक्ष्य
विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 119 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला. वेस्टइंडीज के लिए स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके.
मैथ्यूज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हैं. स्मृति मंधाना और देविका वैद्य की टीम में वापसी हुई है. दोनों ही पिछले मैच का हिस्सा नहीं बन पाई थीं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए भारत की (प्लेइंग-11) : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर
वेस्टइंडीज (प्लेइंग-11): हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन
भारत ने पाकिस्तान को हराकर किया विजयी आगाज
भारतीय महिला टीम ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया और अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया. ग्रुप-बी के इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

[ad_2]

Source link