[ad_1]

Shubman Gill IND vs SL 2nd Odi: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स  में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेटों से जीत दर्ज कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में बतौर ओपनर रोहित के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को खेलने का मौका मिल रहा है. वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. 
गिल ने विराट कोहली को पछाड़ा 
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 12 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली. इस पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इस मैच के बाद वह 17 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है. 
17 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे करियर की 17 पारियों में 778 रन बना लिए हैं, इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 757 रन बनाए थे. वहीं, पिछली साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 750 रन बनाए थे. 
शुभमन गिल का इंटरनेशल करियर 
23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार खेल दिखा चुके हैं. उन्होंने 17 वनडे मैचों के अलावा भारत के लिए 13 टेस्ट और 3 टी20 मैच भी खेले हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम टेस्ट में 32.0 की औसत से 736 दर्ज हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं, टी20 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 19.33 की औसत से 58 रन बनाए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

[ad_2]

Source link