[ad_1]

Asia CUP 2023 IND vs NEP: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच में भारत और नेपाल के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, नेपाल की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. कप्तान रोहित इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरे हैं, लेकिन एक विस्फोटक बल्लेबाज इस मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सका है.
रोहित ने फिर तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल!रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया था. वह इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि नेपाल के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है.
टी 20 में सूर्यकुमार यादव का जलवा
आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वह वनडे क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. सूर्या फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे फॉर्मेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में सूर्यकुमार को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.
 
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी.

[ad_2]

Source link