[ad_1]

पप्पू पाण्डे/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में तंत्र-मंत्र के दौरान बीमार बुजुर्ग की मौत से नाराज परिजनों ने तांत्रिक की पिटाई कर दी. परिजनों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल तांत्रिक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया लेकिन वहीं पहुंचते ही तांत्रिक की मौत हो गई.

दरअसल ये पूरा मामला जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शीतला बख्श गुवांवा गांव का है. जहां जायस थाना क्षेत्र के पूरे हकीम गांव का रहने वाला तांत्रिक रामलाल रविवार को एक बीमार बुजुर्ग के घर गुंवावा तंत्र-मंत्र करने गया था. तंत्र मंत्र के दौरान बीमार की व्यक्ति मौत हो गई. मौत के बाद तांत्रिक अपने घर जा रहा था, लेकिन जहाँ रास्ते में तांत्रिक को रोक कर मृतक के परिजनों ने पिटाई शुरू कर दी. परिजनों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल तांत्रिक को परिजन जिला अस्पताल असैदापुर लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पहुंचने के बाद इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद तांत्रिक राम लाल की मौत हो गई.

मृतक तांत्रिक रामलाल की पत्नी का आरोपवहीं तांत्रिक रामलाल की मौत के बाद पत्नी चंद्रावती ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक रामलाल पत्नी का आरोप है कि गुंवावा गांव के रहने वाले दो व्यक्ति जबरन तंत्र मंत्र करवाने ले गए थे और उनकी पिटाई कर दी. पिटाई से उनके पति रामलाल की मौत हो गई है. वहीं पूरे मामले पर गौरीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर अंखड देव मिश्र ने बताया कि तहरीर में किसी का नाम नहीं लिखा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जल्द विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Amethi news, Amethi Police, Big crimeFIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 23:36 IST

[ad_2]

Source link