[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: आईआईटी कानपुर अपने शोध को लेकर न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में जाना जाता है. आईआईटी कानपुर ने तकनीक और रक्षा के क्षेत्र में कई ऐसी टेक्नोलॉजी और उपकरण तैयार किए हैं जो बेहद उपयोगी साबित हुए हैं. एक बार फिर अब भारतीय नौसेना के लिए रक्षा उत्पादन और तकनीक के माध्यम से अत्याधुनिक उपकरण तैयार किए जाएंगे. इसके लिए आईआईटी कानपुर और भारतीय नौसेना के बीच में करार हुआ है.

आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर और भारतीय नौसेना के बीच में एक एमओयू हुआ है. इसके तहत प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान काम करेंगे. इससे रक्षा क्षेत्र में न सिर्फ तकनीकी समस्याओं का हल मिल सकेगा बल्कि आईआईटी कानपुर की एडवांस टेक्नोलॉजी और कुशलता के जरिए रक्षा क्षेत्र में नए आयाम और सॉल्यूशंस मिल सकेंगे.

अकादमिक और तकनीकी कौशल को करेगा मजबूतआईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने बताया कि अब आईआईटी कानपुर भारतीय नौसेना को अकादमिक और तकनीकी कौशल के माध्यम से रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का काम करेगा. इसके साथ ही अपने अत्याधुनिक अनुसंधान और तकनीकी के साथ भारतीय नौसेना के सामने आने वाली वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने का भी काम करेगा. इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से एडवांस वेपंस तैयार करने और आने वाली समस्याओं के हल करने में भी दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे. साथ ही रक्षा क्षेत्र से जुड़े अनुसंधान को भी बढ़ावा देंगे.
.Tags: Iit kanpur, Indian navy, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 08:07 IST

[ad_2]

Source link