[ad_1]

बक्सर. भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला कल्लू शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. हालांकि, कल्लू अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. उनका नजरिया भी पूरी तरह से धार्मिक है. कल्लू का अपने गांव से भी गहरा नाता है. यहां एक मंदिर भी है जिससे कल्लू और उनके परिवार का खास कनेक्शन है.कल्लू का पैतृक गांव अहिरौली है, जो बिहार के बक्सर जिले में आता है. ये गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. कल्लू के चाचा विकास चौबे बताते हैं कि उनके पूर्वजों द्वारा गंगा किनारे गंगेश्वर महादेव की स्थापना की गई थी. ग्रामीण रोजाना पूजा-पाठ भी किया करते थे.90 के दशक में आई भीषण बाढ़ के कारण गंगेश्वर महादेव मंदिर गंगा नदी के आगोश में समा गया था. जिसके बाद कल्लू के परिवार के सभी लोगों ने 1995 में पुनः गंगेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराकर शिवलिंग की स्थापना कराई. तब से पूजा-पाठ का सिलसिला जहां बदस्तूर जारी है.मंदिर के वार्षिकोत्सव में हर साल शामिल होते हैं कल्लूकल्लू के चाचा विकास चौबे बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें अरविंद अकेला कल्लू हर साल शामिल होते हैं. इस दौरान मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन आयोजित होता है. साथ ही पूर्णाहुति के दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. जिसमें अन्य भोजपुरी कलाकारों के साथ-साथ कल्लू खुद भक्ति गीतों से समा बांधते हैं. जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भी पहुंचते हैं.कल्लू के चाचा विकास चौबे बताते हैं कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में पूरे गांव में हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल बना रहता है. इस दौरान मन्दिर परिसर में पूर्णाहुति के दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है. इस भंडारे में प्रसाद पाने बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ सैकड़ों ग्रामीण पहुंचते हैं.बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू खुद भी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है. बीते 26 जनवरी को कल्लू ने शिवानी पांडेय से वाराणसी में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इसके बाद उनके हनीमून को लेकर चर्चा हुई. लेकिन कल्लू कहीं देश-विदेश घूमने नहीं गए बल्कि उन्होंने धार्मिक यात्रा का प्लान बनाया. वो मध्य प्रदेश के सतना जा चुके हैं जहां से पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी शेयर की हैं. आगे भी उनका ये कार्यक्रम जारी रहेगा. इसी हफ्ते कल्लू अपने पैतृक गांव भी आने जा रहे हैं, जहां वो इस मंदिर में भी पहुंचेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 16:57 IST

[ad_2]

Source link