[ad_1]

हाइलाइट्सज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट आज फैसला सुना सकती है 14 जुलाई को हिंदू पक्ष की इस याचिका पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है वाराणसी. वाराणसी की जिला अदालत ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक तरीके से ASI सर्वे की मांग को लेकर दाखिल हिंदू पक्ष की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकती है. ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में 7 मुकदमे क्लब होने के बाद पिछली तारीख 14 जुलाई को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी. जिस पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया था. इसी प्रार्थना पत्र पर जिला जज आज अपना फैसला सुना सकते है.

दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का साइंटफिक विधि से ASI सर्वे की मांग को लेकर हिन्दू पक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया था. इस मामले में हिन्दू पक्ष की माने तो अदालत ASI सर्वे की मांग को मानते हुए फैसला सुना सकती है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट की रोक के बावजूद निचली अदालत हमारे विरोध को दर किनार कर फैसला सुना रही है.

गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में पांच महिलाओं द्वारा श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी. जिसके बाद ज्ञानवापी परिसर का सर्वेसखन किया गया था. रिपोर्ट में एक ‘शिवलिंग’ की संरचना मिलने का जिक्र किया गया था. जिसे हिंदू पक्ष विशेश्वरनाथ ज्योतिर्लिंग बता रहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था. जिसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग और ASI सुर्वे की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. अब इसी याचिका पर जिला अदलात में बहस पूरी हो चुकी है और शाम 3 बजे के करीब जज अपना फैसला सुना सकते हैं.
.Tags: Gyanvapi Masjid Survey, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 09:03 IST

[ad_2]

Source link