[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के बाद अब वहां श्रद्धालुओं के दर्शन की ताजा तस्वीर भी सामने आ गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद अब भक्त लगातार ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में देव विग्रह का भी दर्शन कर रहे है. फिलहाल भक्तों को झांकी दर्शन ही मिल पा रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस के जवानों के मौजूदगी में लाइन लगाकर भक्त ज्ञानवापी में झांकी दर्शन करते नजर आ रहे है. इस दौरान हर हर महादेव की गूंज भी सुनाई दे रही है. बताते चलें कि जिला जज के आदेश के बाद बुधवार की देर रात प्रशासन ने वैरिकेडिंग हटवाकर ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा शुरू कराई थी.

रात में पूजा सुबह तय हुआ शेड्यूलसुबह होते होते वहां पूजा और आरती के इंतजाम भी हो गये और अब कुछ घंटों के भीतर ही भक्त उस जगह पर दूर से झांकी दर्शन करते भी दिख है. बता दें कि फिलहाल तहखाने वाले हिस्से में अंदर जाकर दर्शन करने की अनुमति आम भक्तों को नहीं मिली है.

ये है आरती का शेड्यूलमंदिर प्रशासनन के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ज्ञानवापी में सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हर दिन मंगला आरती होगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे भोग आरती किया जाएगा.इसके बाद अपराह्न 4 बजे आरती होगी और फिर शाम 7 बजे आरती की जाएगी. रात 10 बजकर 30 मिनट पर काशी विश्वनाथ मंदिर के समय पर वहां शयन आरती होगा.
.Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Masjid Survey, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 18:44 IST

[ad_2]

Source link