[ad_1]

शिवहरि दीक्षित/हरदोई. सरकारी अस्पतालों में बच्चे के जन्म के बाद अगर किसी का भी डिस्चार्ज स्लिप गुम हो जाता है तो ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि बिना डिस्चार्ज स्लिप के उनके बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बन पाता है. अगर आपके सामने भी है ऐसी समस्या तो बस एक छोटा सा काम कर आप भी बनवा सकते हैं डिस्चार्ज स्लिप की डुप्लीकेट कॉपी ताकि आसानी से आपके बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बन सकें.

किसी भी सरकारी अस्पताल में यदि गर्भवती को बच्चे का जन्म होता है और उसके बाद जब उसे डिस्चार्ज किया जाता है. ऐसे में अस्पताल से मिलने वाली डिस्चार्ज स्लिप को संभाल कर रखना होता है क्योंकि इसी डिस्चार्ज स्लिप से बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनता है. अक्सर लोग डिस्चार्ज होने के बाद स्लिप को संभाल कर नहीं रखते हैं जिसकी वजह से वह गुम हो जाती है और लोगों को बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इस आसान से काम से मिल जाएगी डिस्चार्ज स्लिप

हरदोई के महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुबोध कुमार बताते हैं कि अगर किसी भी गर्भवती का अस्पताल में इलाज चला है और उसके बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ तो उसे डिस्चार्ज करते समय डिस्चार्ज स्लिप दी जाती है. ताकि उस डिस्चार्ज स्लिप से वह अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवा सके. वहीं अगर किसी की भी डिस्चार्ज स्लिप गुम हो जाती है तो इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बस एक एप्लिकेशन अस्पताल के उच्च अधिकारी के नाम लिखकर अधिकारी से मार्क कराएं और अस्पताल के स्टोर रूम में देकर आसानी से डिस्चार्ज स्लिप की सेकंड कॉपी ले सकते हैं.

एप्लिकेशन में यह करें मेंशन

अगर आप अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद मिली डिस्चार्ज स्लिप को गुम कर देते हैं तो ऐसे में आपको एक अस्पताल के उच्च अधिकारी के नाम एप्लिकेशन लिखकर देनी होती है. जिसमे आपको लिखना होता है कि डिस्चार्ज स्लिप गुम हो गई है. दूसरी कॉपी उपलब्ध कराने की कृपा करें. वहीं इस एप्लिकेशन में सबसे जरूरी बात यह मेंशन करनी होती है कि बच्चे के जन्म की तारीख, बच्चे की माँ का नाम और किस दिन असप्ताल से डिस्चार्ज हुआ. यह सभी सबसे जरूरी बात है ताकि स्टोर रूम अधिकारी आसानी से आपको डिस्चार्ज स्लिप की कॉपी उपलब्ध करा सके.

डिस्चार्ज स्लिप के बिना नहीं बनता बर्थ सर्टिफिकेट

अगर किसी की डिस्चार्ज स्लिप गुम हो गई है तो ऐसे में वह बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाएगा. इसलिए केवल एक एप्लिकेशन लिखनी होती है जिससे आसानी से डिस्चार्ज स्लिप मिल जाती है. उसके बाद इस डिस्चार्ज स्लिप के आधार पर आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आसानी से बन जाता है.
.Tags: Hardoi News, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 07:40 IST

[ad_2]

Source link