[ad_1]

LSG vs GT, Match Highlights: आईपीएल के 16वें सीजन का 51वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 56 रनों से हराकर सीजन की आठवीं जीत दर्ज की. टॉस हारकर गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज 7 विकेट पर 171 रन ही जोड़ने में कामयाब रहे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शुभमन-साहा की मैच विनिंग पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को ओपनर शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 142 रन जोड़े. हालांकि, साहा 81 रनों के निजी स्कोर पर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्क ठोके. उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या 25 रन बनकर आउट हुए. गिल अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 94 रनों की अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े, जबकि मिलर 21 रन पर नाबाद लौटे. लखनऊ के गेंदबाजों को सिर्फ दो सफलताएं ही मिलीं. टीम के लिए मोहसिन खान और आवेश खान ने 1-1 विकेट मिला.
मेयर्स-डिकॉक की अच्छी कोशिश 
गुजरात टाइटंस से मिले 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. सीजन का पहला मैच खेल रहे डिकॉक ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 41 गेंदों में 70 रन बनाए और राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि काइल मायर्स 48 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार हुए. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 21 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया और टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई.   
मोहित शर्मा ने दिखाया गेंद से कमाल   
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की शानदार बल्लेबाजी के बाद मोहित शर्मा ने भी गेंद से कमाल किया. हालांकि, टीम को पहला विकेट लेने में लंबा समय लगा, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट लेते चले गए. सबसे सफल गेंदबाज मोहित शर्मा रहे. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इनके अलावा नूर अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ ही गुजरात के 16 अंक हो गए हैं और टीम मजबूती से टॉप पर बनी हुई है.
जरूर पढ़ें

[ad_2]

Source link