[ad_1]

NOIDA नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक थार सवार ने सड़क पर खड़े दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. हालांकि आरोपित थार सवार पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या थार में चालक अकेले बैठा था या साथ में कोई अन्य व्यक्ति भी बैठा था?डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव बताते हैं कि शनिवार को ग्रेटर नोएडा के किसान चौक के पास ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अगम पाल सिंह और हेड कांस्टेबल तुषारका वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी सामने से एक थार जिसपर ब्लैक कलर की फिल्म चढ़ी थी. उसे रोका गया. तभी थार चालक ने स्पीड बढ़ा दी, दोनों पुलिसकर्मियों ने कूद कर जान बचाई थी. थार वाले की पहचान ऐस सिटी निवासी सुमित कसाना के रूप में हुई है. ट्रैफिक इंसपेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्र बताते हैं कि इस गाड़ी (UP 20 BY 0707) पर पहले भी दस हजार का चालान है. वो भी ओवर स्पीड का काटा गया है.गिरफ्तारी की हो रही है कोशिशट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्र बताते हैं कि गाड़ी को शनिवार की देर रात ही सीज कर दिया गया था. आरोपित अभी फरार चल रहा है. वो बताते हैं कि प्रकरण में थाना बिसरख पर मुकदमा लिखा गया है. हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 06:22 IST

[ad_2]

Source link