[ad_1]

संजय यादव/बाराबंकी. बाराबंकी के जीआईसी ग्राउंड में इन दिनों नुमाइश लगी हुई है जहां पूरे शहर के लोग पहुंच रहे हैं. नुमाइश में शानदार कपड़ों, खिलौनों, झूलों से लेकर लगभग हर तरह की दुकानें लगी हुई हैं. यहां दुकानों पर किफायती रेट पर मिल रहा सामान ग्राहकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र हैं. लोग यहां अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचते हैं और बच्चों को झूले का आनंद दिलाते हैं. उसके बाद यहां लगी खाने-पीने की तमाम दुकानों से स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का मजा लेते हैं. फिर वह अपने परिवार के साथ अलग-अलग दुकानों पर जाकर खरीदारी भी करते हैं.

नुमाइश में ही एक ऐसी खास दुकान लगी हुई है, जहां हर तरह का लकड़ी का सामान मिल रहा है. इसमें बच्चों के खिलौने से लेकर घर के इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें मिल रही हैं. जैसे बर्तन में लकड़ी का बेलन, कंडिया, गिलास, डिब्बा, साइकिल, लकड़ी का जग आदि सामान किफायती रेट पर मिल रहा है. ऐसे में यहां से सामान लेने वाले ग्राहक काफी संतुष्ट दिख रहे हैं. उनका कहना है कि केवल 100 से 150 रुपए में काफी उपयोगी सामान भी मिल जा रहा है.

खरीदारी को उमड़ी भीड़ से दुकानदार भी खुश

ग्राहकों ने बताया इस तरह की नुमाइश में बच्चों और बढ़ो के लिए काफी अच्छा समान सस्ते दामों में मिल जाता है. वहीं, समान मार्केट में ज्यादा रेट में मिलता है. यहां पर खिलौनों में बच्चों के लिए 30 से 50 रुपए की सेल में खेलने वाली चीजें मिल रही हैं और घर में यूज करने का सामान बेहद सस्ते दामों में मिल रहा है. दुकानदार मोहम्मद रियाज ने बताया कि ग्राहकों की बंपर भीड़ से काफी खुश हैं और सामान भी अच्छा बिक रहा है. मेरे लकड़ी के बर्तनों की अच्छी डिमांड है. ग्राहक को काफी पसंद भी आ रहे हैं नुमाइश newsमें दुकान लगाकर उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है.
.Tags: Barabanki News, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 17:14 IST

[ad_2]

Source link