[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काफी बड़े पैमाने पर एक्सप्रेसवे के निर्माण पर काम किया जा रहा है. योगी सरकार में एक्सप्रेस-वे पर काफी काम हुआ. अब प्रदेश में लंबे एक्सप्रेसवे पर काम हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि रिकॉर्ड टाइम पर इसे पूरा भी कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल यूपी में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है. इसकी लंबाई गंगा एक्सप्रेसवे से ज्यादा होने वाला है.

अब आप सोच रहे होंगे क्या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ही उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा? अगर नहीं तो यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस कौन सा है?, आइए जानते हैं.

गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे होगा खासबता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे होगा. करीब 35 हजार करोड़ की लागत से गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. जल्द ही इस ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर पर काम भी शुरू किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी जा सकती है. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दी थी. 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है.

गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कराएगा. एनएचआई ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

जानें उत्तर प्रदेश में किन एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है 

एक्सप्रेस-वे का नाम                             लंबाईगोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे              700 किलोमीटरगंगा एक्सप्रेसवे                                 594 किलोमीटरगोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे                 91.35 किलोमीटरदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे                   212 किलोमीटरअपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे             150 किलोमीटरलखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे             62.76 किलोमीटर

भारत- नेपाल बॉर्डर के पास से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवेगोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे की लंबाई 700 किलोमीटर होगी और यह 6 लेन का होगा. गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा. इससे बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इतना ही नहीं सुदूर इलाकों और यूपी व देश के कई इलाकों से एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्टिविटी में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: Expressways Of India : भारत में बन रहे 10 एक्सप्रेसवे, घंटो का सफर मिनटों में होगा पूरा, जानें आपके शहर में है कौन सा

22 जिलों को होगा फायदा

गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे से पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के कई जिले जुड़ेंगे. इस इकोनॉमिक कॉरिडोर से 22 जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे गोरखपुर से होते हुए  संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराईच से लखनऊ पहुंचेगा. फिर लखनऊ से यह एक्सप्रेसवे सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से गुजरते हुए शामली जाएगा. इस रूट में यह एक्सप्रेसवे 37 तहसीलों को भी कनेक्ट करेगा.

.Tags: Ganga Expressway, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 12:29 IST

[ad_2]

Source link