[ad_1]

रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. यूपी के बस्ती में एफएसटीसी संयंत्र बनकर तैयार हो गया है. जिससे जल्द ही यहां के किसानों को आसानी से सस्ते रेट में खाद मिल सकेगा और शहर के मल कीचड़ का सही उपयोग हो सकेगा. आपको बता दें कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जल निगम की सहायता से एफएसटीपी यानी मल कीचड़ उपचार संयंत्र स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 43 लाख रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. जिसकी शासन की तरफ से स्वकृति भी मिल गई. लेकिन नगर पालिका और जल निगम को संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन के लिए दो सालों तक जद्दोजहद करना पड़ा. फिर बस्ती के कुवानों के तट पर जमीन मिलने के बाद साल 2020 में काम शुरू हुआ. जिसका निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है और जल्द ही यह संयंत्र शुरू भी हो जाएगा.

एफएसटीसी के संचालित हो जाने के बाद जनपदवासियों को कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से मुक्ति मिल सकेगी, क्योंकि पहले जहां नगर पालिका द्वारा पुराने संसाधनों की मदद से निजी व सार्वजनिक शौचालयों से गंदगी निकाल कर शहर से दूर वीरान जगहों व नदी के किनारे निस्तारित किया जाता था. जिससे वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण काफी तेजी से फैलता था. जिससे कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां भी उत्पन्न होती थी. लेकिन अब एफएसटीपी संयंत्र लग जाने से लोगों को इन जानलेवा बीमारियों से निजात मिल सकेगा. वहीं जनपद से निकलने वाले मल कीचड़ का सही उपयोग भी हो सकेगा.

किसानों को भी मिलेगा फायदाएफएसटीपी संयंत्र मल कीचड़ को फिल्टर कर खाद बनाने का कार्य करती है. जिससे जनपद के किसानों को सस्ते और अच्छे क्वालिटी की खाद मिल सकेगी.  इससे निकलने वाले पानी से किसान अपने खेत की सिंचाई भी कर सकेंगे.

सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति ने बताया कि एफएसटीओ संयंत्र जनपवासियों के लिए वरदान साबित होगा. किसानों के साथ साथ यहां के लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. जल्द ही यह संयंत्र शुरू भी हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti latest news, Basti news, Farmers, UP news, Water Pollution, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 12:36 IST

[ad_2]

Source link