[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: जर्मनी में कल से शुरू हो रहे एबियांतो फेयर में फिरोजाबाद के कांच के खास किस्म के आइटम नजर आएंगे. फिरोजाबाद के कांच व्यापारियों द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग तरह के हैंडीक्राफ्ट कांच आइटम जर्मनी के मेले में दिखाई देंगे. इन आइटमों को घर की सजावट और अन्य तरह से इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है. जिन्हें प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा और यह आइटम वहां आने वाले लोगों को आकर्षित करेंगे. इसके साथ ही कांच व्यापारियों को इस मेले से करोड़ों का व्यापार होने की उम्मीद है.

फिरोजाबाद के कांच के बड़े कारोबारी राजीव दीक्षित ने बताया कि जर्मनी में मीसे फ्रेकफर्ट में यूरोपीय लोगों का एक बड़ा फेयर शुरू हो रहा है. यह फेयर 26 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा. यह फेयर अंतरराष्ट्रीय एक्सपो मार्ट में लगेगा जहां फिरोजाबाद के कांच कारोबारी कांच से बनाए गए अलग-अलग हैंडीक्राफ्ट आइटम जो होम डेकोरेशन और लैंप व अन्य चीजों के लिए इस्तेमाल होते हैं उनकी प्रदर्शनी लगायेंगे.

यूरोपियन देशों के लोग लेंगे हिस्सा

इस मेले से व्यापारियों को काफी अच्छे आर्डर मिलते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद के कांच कारोबारी इस मेले में पहले भी भाग लेते रहे हैं. कांच व्यापारियों को यहां से करोड़ों का व्यापार मिलता है. इस मेले में यूरोपियन देश के लोग आकर आइटम को पसंद करते हैं और फिर उन्हें तैयार करने के लिए आर्डर भी देते हैं. इस बार फिरोजाबाद से खास किस्म के आइटम तैयार किए गए हैं जो इस प्रदर्शनी में नजर आएंगे.

25 से भी ज्यादा कांच व्यापारी लेंगे हिस्सा

कांच कारोबारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में फिरोजाबाद से लगभग 25 कारोबारी भाग लेंगे, जो फिरोजाबाद से तैयार कर कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटमों को प्रदर्शनी में लगाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार कांच कारोबारियों को जर्मनी में लगाए गए इस मेले से लगभग 300 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
.Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 17:40 IST

[ad_2]

Source link