[ad_1]

सौरभ वर्मा/रायबरेली. यूपी के रायबरेली में एक घर के भीतर सांपों ने डेरा जमा लिया है. घर के भीतर अनगिनत सांपों के अचानक निकलने से गृह स्वामी की घिग्घी बंध गई. फिलहाल रात के अंधेरे में अचानक सांप कहां से आ रहे हैं यह गृह स्वामी के भी समझ में नहीं आ रहा है. मामला सरेनी थाना इलाके का है. यहां राम गांव के रहने वाले रिजवान मोहम्मद मध्यरात्रि में टॉयलेट जाने के लिए उठे तो दंग रह गए. उनके कमरे में छोटे बड़े सांप इधर उधर रेंग रहे थे. रिजवान दहशत से चीखने लगे. चीख सुनककर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और सांपों को लाठी से पीट पीट कर मारने लगे. इस बीच कुछ सांप मारे गए, तो कई रेंगते हुए इधर उधर भाग गए.फिलहाल कोई समझ नहीं पा रहा है कि अचानक रात के अंधेरे में सौ से डेढ़ सौ सांप कहां से आ गए. घर में अचानक निकल रहे सांपों को लेकर गृह स्वामी पूरी तरीके से दहशत में है. साथ ही आसपास के ग्रामीणों में भी काफी दहशत बनी हुई है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मौके पर जाकर जांच की गई है. साथ ही गृह स्वामी को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है. लोग आश्चर्यचकित हैं कि आखिर इतने सांप घर में निकलने लगे.चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग जमा हो गएराम गांव निवासी रिजवान बताते हैं कि रात में वह घर पर सो रहे थे. मध्य रात में जब वह टॉयलेट के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में सांप घूम रहे हैं. उन्होंने हटाने की कोशिश की, लेकिन वह बढ़ते ही चले गए तो वह डर गए. उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. उनके घर वाले भी दौड़ कर आए तो उन्होंने घूम रहे सांपों को किसी तरह बाहर किया. यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वजह से वह और उनका परिवार दहशत में है..FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 11:36 IST

[ad_2]

Source link