[ad_1]

हाइलाइट्ससमाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी हैआज अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंच रहे हैं मऊ. उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा चुनाव में सियासी पार पूरी तरह से गरमा गया है. लगातार हो रही सियासी बयानबाजी के बीच समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर शिवपाल यादव समेत तमाम दिग्गज सपा नेता डेरा डाले बैठे हैं, वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी अपने प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंच रहे हैं. वैसे तो अखिलेश यादव उपचुनाव से दूरी बनाए रहते हैं, लेकिन मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने प्रचार किया था. अब वे घोसी भी पहुंच रहे हैं.

माना जा रहा है कि उपचुनाव में अखिलेश यादव की दूरी से समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ और रामपुर में बड़ा नुकसान हुआ था. अब वे घोसी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है, जबकि परिणाम 8 सितंबर को आएंगे. इससे पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन भी जोरआजमाईश करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह को सपा के सुधाकर सिंह से कड़ी चुनौती मिल रही है.

इंडिया गठबंधन का लिटमस टेस्ट घोसी उपचुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह इंडिया गठबंधन का पहला लिटमस टेस्ट है. घोसी उपचुनाव के आधार पर ही उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की रूपरेखा और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय होगा.

2 सितंबर को सीएम योगी करेंगे प्रचारउधर बीजेपी ने भी इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. 2 सितंबर को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेगे. इसके अलावा  राजभर, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक पहले से ही मोर्चा संभाले हुए हैं.
.Tags: Mau news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 08:55 IST

[ad_2]

Source link