[ad_1]

रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद. दिल्ली- एनसीआर में सोमवार को मेघ बरसते रहे. गाजियाबाद में दिनभर बारिश जारी रही. हल्की बारिश के बावजूद भी गलियों में जलभराव हो गया. सर्दियों में बरसते इन मेघ के कारण तेज हवाएं भी चली जिसके कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए. IMD के अनुसार दिल्ली एनसीआर में हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली.

अचानक बदले मौसम से लोगों की बढ़ी परेशानीदोपहर में तेज धूप की आदत लग चुकी लोगों की परेशानियां बढ़ी. हल्की बूंदाबांदी के बाद भी जिले की सड़कों में जलभराव हो गया. गाजियाबाद घंटाघर मार्केट, लोनी रोड़, शालीमार गार्डन चौक पर जलभराव रहा, जिसके कारण जाम की स्थिति भी बनी रही. इस जलभराव और जाम से लोगों को घर पहुंचने में भी देरी हुई इसके अलावा हल्की सी बारिश में जिस तरह से जलभराव हो रहा है. इससे प्रशासनिक व्यवस्था और नगर निगम के दावों की पोल खुल रही है.

 क्या कहना है मौसम विभाग का?मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे, हालांकि 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा. आज गाजियाबाद की मुख्य मार्केट में दोपहर के समय कम भीड़ रही. जो लोग घर से निकले भी वो हाथों में छाता पकड़े हुए दिखाई दिए हैं.

रुक-रुककर हो रही बारिशरुक- रुककर के होने वाली बरसात से स्ट्रीट डॉग्स को भी ठिठुरने को मजबूर कर दिया. बारिश के कारण गाजियाबाद के प्रदूषण पर भी असर पड़ा. इंदिरापुरम का 290 और संजय नगर का 274 दर्ज किया गया. बरसात के कारण एक्यूआई इंडेक्स में सुधार दर्ज किया गया, क्योंकि बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण वाले धुंए साफ हो गए, जिससे हवा की क्वालिटी सुधर गई. लेकिन जिस तरह से धूप निकलने लगी थी और ठंड में काफी कमी आई थी हवा चलने और बारिश के कारण उसमें वृद्धि दर्ज की गई.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Heavy Rainfall, UP cold wave, UP news, UP weather alert, Weather newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 10:45 IST

[ad_2]

Source link