[ad_1]

रिपोर्ट- विशाल झागाजियाबाद : सड़कों पर दूसरों की गाड़ी साफ करते बच्चें या भूख लगी है, पैसा देदो बोलने वाले कई बच्चें आपको भी रेड लाइट पर मिल जाते होंगे. इन बच्चों को पढ़ाई के साथ दो वक़्त के खाने के लिए भी सोचना पड़ता है. पर अब ये बच्चे भी पढ़ेंगे और स्कूल जाएंगे.क्योंकि अब गाजियाबाद जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाकर सड़क पर भीख मांग रहे बच्चों को चिन्हित कर उनकी जिंदगी सवारने की कवायद कर रहा है.

इस मामले पर News 18 को जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि गजियाबाद में बच्चों को सुरक्षा और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार का महिला एंव बाल विकास मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार का महिला कल्याण विभाग समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चों कि जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कवायद की जा रही है.

शिक्षा और पोषण के लिए 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह मिलेगा 2500 रुपएइस अभियान के द्वारा बच्चों को स्कूल में भेजना , इनका अकाउंट खुलवाना , बाल सेवा योजना के तहत पंजीकृत कर शिक्षा और पोषण के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह 18 वर्ष की आयु तक दिया जाता है . बच्चों के परिजनों की भी काउंसलिंग की जाती है उन्हें बताया जाता है कि भीख मांगना अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए बच्चों को स्कूल भेजें.

अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं की ली जा रही हैं मददसामाजिक संस्थाओं, डिविजनल मजिस्ट्रेट और बाल संरक्षण समितियों की मदद से ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल 35 बच्चों को चिन्हित किया गया है. अब इन बच्चों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 17:24 IST

[ad_2]

Source link