[ad_1]

रहमान/ बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की छावनी पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 360 लीटर जहरीली शराब बरामद की है. 5 शराब तस्करों रंजीत, रमेश, संजय, हरी निषाद, ओम प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का नया तरीका निकाला है. घाघरा नदी को नाव से पार कर शराब तस्कर जहरीली शराब की बड़ी खेप लोगों तक पहुंचते हैं. नाव पर लाद कर 6 प्लास्टिक के बोरों में 480 प्लास्टिक के पाउच में 360 लीटर जहरीली शराब पुलिस ने पकड़ी है.

जानिए क्या है धधकती शराब की भट्ठियों का राज

जानकारी के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया अब घाघरा नदी की दूसरी तरफ जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री खोल रही है. इस समय नदी बाढ़ की वजह से अपने शबाब पर है. शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए नाव से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय कर नदी को पार करते हैं वहां पर जहरीली शराब बनाई जाती है. जिसकी वजह से पुलिस शराब बनाने के अवैध अड्डों तक नहीं पहुंच पाती.

शराब माफिया बेधड़क जहरीली शराब को भठियां धधकाते हैं. भारी मात्रा में जहरीली शराब को बनाया जाता है और फिर नाव के जरिए जहरीली शराब की सप्लाई दी जाती है. बस्ती जिले में घाघरा नदी की सीमा लगभग 80 किलोमीटर रेंज में पड़ती है. जहां पर नाव के जरिए शराब की तस्करी की जाती है.

शराब माफियाओं की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

एसओ नारायणलाल श्रीवास्तव ने बताया की नाव से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर शराब तस्करों को घेराबंदी की गई. जैसे ही शराब तस्कर नाव से शराब लेकर नदी की घाट पर पहुंचे और शराब को नाव से उतार कर नीचे रखा उसी दौरान पुलिस ने छापा मारा. पुलिस के छापा मारते ही पांचों शराब माफिया शराब को छोड़ कर नदी में कूद गए और नाव से नदी के रास्ते फरार हो गए. पांचों शराब तस्करों की पहचान कर पुलिस ने EX ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया है. शराब माफियाओं की पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
.Tags: Basti news, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 17:52 IST

[ad_2]

Source link