[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. चंद्रयान-3 की सफलता देश वासियों के सिर चढ़ कर बोल रही है. जंहा कृष्णजन्मोत्स पर झांकियों में विशेषतौर चंद्रयान-3 की झांकी दिखाई दी थी. तो वहीं अब गणेश चथुर्थी में चंद्रयान 3 के मॉडल गणपति जी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि अब यह चंद्रयान-3 गणेश जी के साथ विराजमान है, उसके बाद गणेश जी को विदा किया जाएगा तो इन्हें मंदिर में ही भगवान जी के पास विराजमान कर देंगे.मुरादाबाद के दीनदयाल नगर स्थित श्री शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में स्थानीय लोगों ने गणेश चथुर्थी के पावन अवसर पर से गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की है. गणेश चथुर्थी का पर्व चल रहा है. इसलिए गणपति की मूर्ति तो सभी पंडालों में नजर आ रही हैं. लेकिन यहां पर आकर्षण का केंद्र चंद्रयान-3 का वो मॉडल जो गणेश जी के ठीक बगल में रखा गया है. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग रही हैं. स्थानीय लोगो द्वारा किये गए इस कार्य को भक्तों द्वारा सराहा भी गया है.चंद्रयान-3 वाला गणपति पंडाल केंद्रमंदिर के पुजारी अतुल मेहरोत्रा का इस मॉडल को लेकर कहना है कि चंद्रयान-3 का सफलतापूर्वक परीक्षण गणपति जी के आशीवार्द से ही संभव हो पाया है और देश की सरकार जो भी ऐसे कार्य करती रहेगी. उन सभी पर गणपति जी आशीष बनाये रखेंगे. मंदिर के पुजारी और स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता गणेश जी के आशीर्वाद से ही संभव हुई है. इसलिए गणेश जी के पास चंद्रयान 3 को रखा गया है. उनकी विदाई के बाद इस मंदिर परिसर में भगवान जी के पास रख दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 14:43 IST

[ad_2]

Source link