[ad_1]

विशाल झा/गाजियाबादः इस बार गाजियाबाद से श्री अमरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है. अधिक मास के चलते इस बार श्री अमरनाथ तीर्थ यात्रा 62 दिन की होगी. ऐसे में अब तक गाजियाबाद से लगभग 15 हजार श्रद्धालु अमरनाथ तीर्थ यात्रा जाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और रोजाना यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

News 18 local से बात करते हुए दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी जी ने हमें बताया कि- इस बार ऐसा लग रहा है की मानो आधा गाजियाबाद अमरनाथ बाबा की शरण में जाना चाहता हों. पिछले किसी भी वर्षों में इतनी ज्यादा पंजीकरण संख्या नहीं देखी गई. इसका एक कारण यात्रा की अवधि लंबे समय तक होना भी है और दूसरा कारण भक्तों में जागरूकता भी. सोशल मीडिया के इस दौर में भक्त पूजा-पाठ के लिए भी काफी ज्यादा जागरूक हुए है.

भगवान शंकर ने सुनाई थी अमर कथाअमरनाथ यात्रा की मान्यता के बारे में बताते हुए महंत नारायण गिरी जी ने कहा कि- मान्यता के अनुसार भगवान शिव ने वहां अमर कथा सुनाई थी और माता पार्वती कथा सुनते-सुनते सो गई थी. माता पार्वती कथा को सुन नहीं पाई थीं.  लेकिन पर्वत पर उस वक्त एक कबूतर का जोड़ा मौजूद था, जिन्होंने पूरी कथा सुनी थी और ऐसा कहा जाता है कि वह दोनों कबूतर अमर हैं.

यात्रा के हर पड़ाव में शंकर का वासभगवान शिव से जुड़ी अमरनाथ यात्रा की मान्यता है कि यात्रा में आने वाले सारे पड़ाव में भगवान शिव का वास है. जैसे पहलगाम में भगवान शिव ने बैल छोड़ा था तो उसे बैलगाम बोलते थे. फिर भगवान ने अपना शेषनाग निकाल के रखा था तो उस जगह को शेषनाग कहते है. इस तरीके से भगवान ने अपनी सारी वस्तुओं का त्याग कर माता पार्वती को कथा सुनाई थी.

ऑफलाइन और ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशनअमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में वेबसाइट और मोबाइल ऐप का प्रयोग कर सकते हैं. वेबसाइट में सबसे पहले jksasb.nic.in पर जाना होगा फिर पेज ऑपन हो जाएगा. जिस पर पंजीकरण लिखा होगा. उसपर क्लिक कर आप रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. इसमें आपको कई सारी जानकारी समेत अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा करनी होगी. इसके बाद 100 रुपये से 250 रुपये आपको फीस के तौर पर देना होगा. इस यात्रा पर केवल 13 से 75 वर्ष के लोग ही जा सकते है. गर्भवती महिलाएं यात्रा के लिए नहीं जा सकती.

चुनिंदा बैंक में ही करेंगे रजिस्ट्रेशनऑफलाइन मोड में आपको बैंक के जरिए श्री अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कुछ चुनिंदा बैंक में ही यात्रा के रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे है. जिसमें जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक शामिल है. देश के 542 शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करा सकते है. हर बैंक में रजिस्ट्रेशन चार्ज अलग-अलग है. गाजियाबाद से रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी भी तरीके की परेशानी होने पर : 9990868346 पर संपर्क कर सकते है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 13:37 IST

[ad_2]

Source link