[ad_1]

गाजियाबाद. शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्‍त एक्‍शन लेना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई जा सकती है. इसके अलावा खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखने के लिए टीम का गठन किया गया है.

शहर में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती शुरू की जा रही है. खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. दोबारा कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी. कूड़ा फेंकने की ज्यादातर शिकायतें सिटी जोन, मोहन नगर जोन और विजयनगर जोन से मिल रही हैं. यहां पर सड़कों के किनारे रोजाना चोरी छिपे कूड़ा फेंका जा रहा है. नगर निगम गाजियाबाद लोगों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा करने की अपील कर रहा है, जिससे कूड़ा निस्तारण में आसानी हो सके. गाजियाबाद में नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के चलते प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
.Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:35 IST

[ad_2]

Source link