[ad_1]

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के एस.एन मेडिकल कॉलेज में पिछले चार दिनों से फ्लेम्स वार्षिक उत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा था. इसमें अलग-अलग दिन विभिन्न कॉम्पीटिशन किया जाता है. गुरुवार की शाम को इस वार्षिक उत्सव का समापन हो गया. आखिरी दिन प्रतियोगिताओं के विजेता, मेडिकल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल बांटे गए. वहीं, शेखर सिंह मिस्टर, सुहासी चौधरी को मिस एसएन चुना गया. आखिरी शाम मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया और खूब इंजॉय किया.फ्लेम्स 2022 की आखिरी नाइट, प्राइम नाइट का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर सिंगर हेमंत बृजवासी को बुलाया गया था. हेमंत के गानों पर जूनियर व सीनियर डॉक्टर जमकर थिरकते नजर आए. हेमंत बृजवासी ने समापन के दौरान समा बांध दिया. डॉक्टरों ने भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोस्तों के साथ खूब डांस किया.कैटवॉक पर डॉक्टर ने बिखेरा जलवाफ्लेम्स 2022 के समापन के दिन डॉक्टरों ने अलग अंदाज में रैंप पर वॉक कर जलवा बिखेरा. मेडिकल के छात्र-छात्राएं किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे थे. डॉक्टरों ने भारतीय परिधानों में भी कैटवॉक किया. इस दौरान फैकल्टी के टीचर्स भी पीछे नहीं रहे. कई टीचरों ने भारतीय प्रधानों में कैटवॉक किया.बैडमिंटन, आइंस्टाइन सरकार, जूनियर डॉक्टर, द्वितीय वर्ष मेडिसनटेबल टेनिस, श्रेय गोयल, एमबीबीएस बैच 2019टेबल टेनिस डबल, हिमांशु सिंह, श्रेय गोयल, बैच 2019100 मीटर स्प्रिंट, उमंग सेठ, बैच 2019200 मीटर स्प्रिंट, सतीश कुमार, बैच 2019क्रिकेट SNMC लेजेंड इंटनर्स और जूनियरमैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट, अंकुश चौधरी, बैच 2017सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज काफिल और रहमान, मैच 2018बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, शिवम उपाध्याय, जूनियर डॉक्टर थर्ड ईयर मेडिसिनवॉलीबॉल मैच, बैच 2018ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 20:10 IST

[ad_2]

Source link