[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में बनने वाले नाम के कंगन महिलाओं को खूब पसंद आते हैं. शहर के घंटाघर के पास गली बोहरान में श्री जयशंकर बैंगल स्टोर की दुकान पर शहर के सबसे अच्छे और सस्ते कंगन मिलते हैं. दुकानदार मोहित बंसल ने बताया कि उनकी दुकान लगभग 70 साल पुरानी है. उनके यहां हर प्रकार के कंगन बनाए जाते हैं. वैसे तो मार्केट में अलग अलग डिजाइन के कंगन मौजूद हैं. लेकिन नाम और फोटो वाले कंगन महिलाएं विशेष प्रोग्राम, त्योहार, शादियों के सीजन और करवाचौथ पर खरीदती हैं.

दुकानदार मोहित बंसल ने बताया कि नाम और फोटो वाले कंगन महिलाएं विशेष रूप से करवाचौथ के लिए तैयार करवाती हैं. इन कंगनों पर नाम और फोटो लगाया जाता है. मोहित के अनुसार वैसे तो सभी अलग अलग डिजाइन में एक से बढ़कर एक कंगन मार्केट में मिलते हैं, लेकिन नाम और फोटो वाले कंगन नए शादीशुदा जोड़ों को खूब पसंद आते हैं. शादियों के सीजन में ऑर्डर पर लोग अपने जीवनसाथी के लिए इन कंगनों को तैयार कराते हैं.

हाथों की कारीगरी से तैयार होते हैं ये कंगनदुकानदार मोहित बंसल ने बताया कि नाम और फोटो वाले कंगन कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं और इन्हें बनाने में काफी मेहनत लगती है, क्योंकि इन कंगनों पर नाम और फोटो लगाए जाते हैं. इसलिए इन्हें बनाने में समय भी लगता है, लेकिन बनने के बाद ये कंगन काफ़ी आकर्षक दिखाई देते हैं.

300 रुपए से कीमत की शुरुआतदुकानदार मोहित बंसल ने बताया कि इन कंगनों को फिरोजाबाद में बहुत ही सस्ते दामों में बेचा जाता है. जिनकी शुरुआत ₹300 से होती है और अलग-अलग तरीके से यह कंगन बनाए जाते हैं. उसके बाद इन कंगनों की कीमत ₹1500 तक पहुंच जाती है. वहीं कंगन को खरीदने के लिए महिलाएं खूब आती हैं और आर्डर पर भी इन्हें तैयार किया जाता है.

.Tags: Firozabad News, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 13:27 IST

[ad_2]

Source link