[ad_1]

Sanju Samson: भारत को आगामी 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय टीम का सोमवार रात को ऐलान भी कर दिया गया है. इस स्क्वॉड में संजू सैमसन नहीं है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का जमकर गुस्सा फूट रहा है. 5 मैचों की यह टी20 इंटरनेशनल सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी. संजू सैमसन के टीम में जगह न मिलने से फैंस ने इंसाफ की मांग उठा दी है.
— Kanhaiya Lal Saran (@SaranKL_) November 20, 2023— Sanju & Dhoni Official Fan Page (@MeenaRamkishan0) November 20, 2023
— NAVIYO (@whocaresnavi) November 20, 2023
— Viral Wala (@FollowBhi_Karlo) November 21, 2023
सैमसन को नहीं मिला मौका
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में खेले ज्यादातर खिलाड़ियों को इस सीरीज मं रेस्ट दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं, आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर वाइस कैप्टन रहेंगे. सेलेक्टर्स को लेकर फैंस का गुस्सा सातवें आसमन पर है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यूजर्स  जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. बता दें कि संजू ने इस फॉर्मेट का आखिरी मैच अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था.
ऐसे रहे हैं आंकड़े 
सैमसन ने नेशनल टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में अब तक 24 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 133.57 के स्ट्राइक रेट और 19.68 की औसत के साथ 374 रन निकले हैं. इस दौरान वह 1 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा है. वहीं, वनडे में उन्हें 13 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसकी 12 पारियों में 104 की स्ट्राइक रेट और 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह 3 अर्धशतक बना पाए हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 86 रन है. उन्होंने आखिरी वनडे मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेला था.    
स्क्वॉड में ये खिलाड़ी शामिल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया का इस सीरीज के लिए स्क्वॉड 
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा.
ये है पूरा शेड्यूल
पहला टी20 -23 नवंबर (विशाखापत्तनम)दूसरा टी20 – 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)तीसरा टी20 – 28 नवंबर (गुवाहाटी)चौथा टी20 – 1 दिसंबर (रायपुर)पांचवां टी20 – 3 दिसंबर (बेंगलुरु)

[ad_2]

Source link