[ad_1]

गाजियाबाद. एनसीआर के शहर गाजियाबाद में नगर निगम ने डॉगी पालने की संख्‍या तय कर दी है. इससे अधिक पालने पर कार्रवाई की जा सकती है. इससे संबंधित प्रस्‍ताव बोर्ड बैठक में रखा गया. इसके अलावा अन्‍य प्रस्‍ताव भी पेश किए गए.

गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों का एजेंडा पेश किया गया. कुल 17 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल गए गए. इनमें विकास के प्रस्ताव और पॉलिसी से संबंधित प्रस्ताव है. कई खास प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पेश हुए. इनमें पालतू डॉग के रजिस्ट्रेशन के लिए एंटी रैबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य करने, आवासीय एरिया में चार डॉगी से अधिक पालने की अनुमति नहीं, इससे अधिक डॉगी के पालने के लिए अलग से पशु शेल्टर खोलने, पेट शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने, व्यवसायिक प्रॉपर्टी पर वॉटर और सीवर चार्ज लगाने के लिए कमेटी का गठन करने जैसे प्रमुख हैं.

इसके अलावा हाल ही में हुई कांवड़ यात्रा के दौरान उनकी सेवा में हुए खर्च के व्यय के प्रस्ताव, 1702 दुकानों पर डीएम सर्कल रेट के हिसाब से किराया बढ़ाने और पिछले 25 वर्ष से प्रति वर्ष दस प्रतिशत किराए में इजाफा करने, इंटीग्रेटेड स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को सिटी एरिया में लागू करने, टैक्स में छूट की पॉलिसी पर मुहर लगाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पेश किया गया.
.FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 19:34 IST

[ad_2]

Source link