[ad_1]

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे को कार पर स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे की कार को रुकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया. कार जब्त होते ही दूल्हा और बाराती पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे. बार-बार ऐसी गलती न दोहराने की मिन्नतें करने लगे लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा.

दरअसल, सहारनपुर जनपद के भायला गांव से अंकित नाम के एक दूल्हे की बारात मंगलवार को मेरठ के कुसावली गांव में जा रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे पर दूल्हे अंकित को कार पर चढ़कर ड्रोन कैमरे से स्टंट को शूट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे की कार को रुकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई की.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र में NH-58 पर एक दूल्हे की गाड़ी जो कि बारात ग्राम भायला देवबंद से ग्राम कुशावली सरधना जा रही थी तो दूल्हे के द्वारा इस गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट किया गया था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लिया गया. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए दूल्हे की कार का चालान किया गया.

मंदिर के पास खड़ी थी कार, पुलिस ने मारा छापा, तलाशी में जो मिला, देखकर सन्न रह गए अधिकारी

कार छुड़वाने के लिए मिन्नतें करते रहे बाराती दूल्हे ने कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करते हुए ड्रोन से फोटोशूट करवाया. फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो अधिकारियों के होश उड़ गए. वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए खतौली पुलिस ने कार्रवाई की और दूल्हे की कार जब्त कर ली. कार जब्त हो जाने पर दूल्हे के होश उड़ गए. बारात में जा रहे बाराती और दूल्हा पुलिस के सामने दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की बात करते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ. पुलिस ने चालान भरवाय तब जाकर कार को छोड़ा.
.Tags: Bizarre news, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 22:49 IST

[ad_2]

Source link