[ad_1]

गाजियाबाद. उत्‍तर प्रदेश रोडवेज अपनी बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से बंद करेगा. बसों की संख्‍या कम होने से यात्रियों को परेशानी होगी. इन बसों को रोडवेज कौशांबी बस अड्डे से चलाया जाएगा. जिससे रोडवेज का खर्च कम हो सके.

रोडवेज की अभी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से रोजाना करीब 1400 से अधिक ट्रिप बसों का संचालन होता है. प्रति ट्रिप बस की एंट्री दिल्ली प्रशासन रोडवेज से 100 रुपये लेता है. इस तरह से प्रति दिन रोडवेज को कई हजार रुपये देना होता है. इस खर्च को रोडवेज अब कम करने पर प्लान तैयार कर रहा है.

अब रोडवेज प्रशासन करीब 400 ट्रिप बसों को रोडवेज अपने कौशांबी बस अड्डे पर ट्रांसफर करने की तैयारी में लगा है. रोडवेज के संचालन विभाग का कहना है कि प्लान है कि इन बसों को आनंद विहार बस अड्डे से दो चरणों में हटाया जाएगा. इसमें जनवरी से लेकर फरवरी तक यह कार्य पूरा करने का टारगेट है. संचालन विभाग को उम्मीद है कि इससे रोडवेज प्रशासन को काफी फायदा होगा. प्रति दिन रोडवेज का कई हजार रुपये खर्च भी कम होगा. इससे रोडवेज अपने कौशांबी बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधाओं पर खर्च करेगा.

.Tags: Bus, Ghaziabad News, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 21:49 IST

[ad_2]

Source link