[ad_1]

सहारनपुर. अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार (Munna Kumar) ने देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग की. वहीं, दारुल उलूम देवबंद को भी निशाना बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि देवबंद की इस्लामिक संस्था आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल इस संस्था को बंद किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है, जहां भव्य मंदिर बनाया जाएगा. मुन्ना कुमार ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण और सामान नागरिक संहिता कानून लागू करने की भी मांग रखी.
रविवार को देवबंद पहुंचे अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कुछ राजनीतिक दल राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी ताकतों के साथ मिलकर हिंदुओं को हटाने में लगे थे, लेकिन प्रदेश में हिंदुओं की एकजुटता ने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. मुन्ना कुमार शर्मा ने डाकबंगले पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि यूपी में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर जनता को जमकर होली मनानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि औरंगजेब काल में मथुरा काशी और अयोध्या जैसे हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थलों को साजिश के तहत निशाना बनाया गया था. सरकार को चाहिए कि वह मथुरा और काशी के भी विवादित मामलों को जल्द से जल्द समाप्त कराए. इसके लिए हिंदू महासभा भी पूरे देश में जन जागरण अभियान शुरू करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण और समानता का कानून लागू किया जाए. केंद्र सरकार इसे जल्द से जल्द सख्ती के साथ लागू करने का काम करे. मुन्ना कुमार ने सरकार से देवबंद का नाम बदलकर देववृंद किए जाने की भी मांग रखी.
मुन्ना कुमार ने इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पर भी जमकर कटाक्ष करते हुए आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इसीलिए यहां एटीएस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस संस्था पर बैन लगाए.
वर्तमान देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह भी लगातार नाम बदलने का मुद्दा उठाते रहे है उनका कहना है की सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले के बीचोबीच बसे देवबंद का इतिहास महाभारतकालीन बताया जाता है. खुद भाजपा विधायक भी दावा कर रहे हैं कि इस शहर में महाराभारत कालीन कई स्‍थान भी हैं, जिनमें रणखंडी गांव, पांडु सरोवर और बाला सुंदरी शक्तिपीठ भी है. पांडु सरोवर के बारे में मान्यता है कि यहां पांडवों के बड़े भाई युधिष्ठिर और यक्ष के बीच प्रश्न उत्तर हुए थे.
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
यहां के स्‍थानीय नागरिक बताते हैं कि प्राचीन काल में यह पूरा इलाका घने वनों से घिरा हुआ था. उन वनों को लेकर मान्यता थी कि यहां देव निवास करते हैं इसलिए इसे देववन कहा जाता था. जबकि देववृंद के बारे में माना जाता है कि देवों का स्‍थल होने के कारण इसे देववृंद कहा गया है. भाजपा विधायक भी दावा करते हैं कि महाभारत काल के कई प्राचीन अवशेष आज भी यहां हैं और वो इस जगह के देवस्‍थल होने का एहसास कराते हैं.
देवबंद को लेकर जितनी मान्यताएं हिंदुओं की हैं उतनी ही मुसलमानों की भी हैं. उसकी बड़ी वजह है मुस्लिमों की शीर्ष धार्मिक और शिक्षण संस्‍था दारुल उलूम. दारुल उलूम का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि कई मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष धार्मिक नेता यहां आकर इसकी तारीफ कर चुके हैं.

आपके शहर से (सहारनपुर)

उत्तर प्रदेश

Deoband का नाम देववृंद करने की सियासत तेज, हिंदू महासभा ने दिया बड़ा बयान

यूपी के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को HC से मिली जमानत, जानें पूरा मामला

यूपी विधानसभा में बढ़ गई दागी व अमीर विधायकों की संख्या, BJP-SP ने नहीं बल्कि इन दलों ने चौंकाया

UP Election Result: यूपी में BJP की 3 सीटों पर नहीं बची ‘लाज’, जानें कहां-कहां हुई जमानत जब्‍त

योगी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में पुस्तक ‘अंत्योदय को…’ की रही अहम भूमिका

Bhojpuri में पढ़ें- काशी में आज रंगभरी एकादशी क रंग

अपने सिंदूर की रक्षा को यूपी से बिहार भटक रही प्रेमलता, युवक के परिवार को कर दिया गया ‘गायब’!

CM योगी ने पहली बार चुनाव तो जीता ही, यह रिकॉर्ड भी बना दिया; अखिलेश से ऐसे 20 साबित हुए ‘बाबा’

UP Election Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा- ‘बैलेट पेपर पर सपा जीती, EVM की गिनती में भाजपा’

83 की जमानत जब्त, 71 कैंडिडेट्स से बेहतर NOTA का प्रदर्शन; इन सीटों पर ‘नोटा’ से भी गए गुजरे निकले नेताजी

UP MLC Election: यूपी विधानसभा के बाद BJP की एमएलसी चुनाव पर नजर, सपा से होगी टक्‍कर, जानें शेड्यूल

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Darul uloom deoband, Hindu Mahasabha, Saharanpur news, UP news

[ad_2]

Source link