[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: नवरात्रि चल रही है और इसके बाद रामनवमी आएगी. ऐसे में रेलवे की ओर से अयोध्या से लेकर प्रतापगढ़ तक के मशहूर धार्मिक तीर्थ स्थल तक चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए गए हैं. यही नहीं गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने जा रही है. ऐसे में अप्रैल महीने में दिल्ली से लेकर अयोध्या और अमृतसर तक घूमने की प्लानिंग आप भी कर सकते हैं, क्योंकि रेलवे ने इसका इंतजाम कर दिया. दरअसल, रेलवे ने कई स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं. कुछ में स्लीपर के साथ ही एयर कंडीशनर कोच भी लगाए गए हैं, जिसके जरिए दिल्ली, अयोध्या, अमृतसर और प्रतापगढ़ तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली और गुजरने वाली गाड़ियों में ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यात्री इन ट्रेनों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से टिकट लेकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं और इन ट्रेनों के अतिरिक्त कोच के जरिए अपनी यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में कई और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

इन गाड़ियों से करें सफर

– गाड़ी संख्या 14207 मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ –दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में अतिरिक्त एक स्लीपर कोच लगाया गया है. जोकि 13.04.2024 से 19.04.2024 लगा रहेगा.

– गाड़ी नंबर 14208 दिल्ली – मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाया गया है. जोकि 16.04.2024 से 22.04.2024 तक लगा रहेगा.

– गाड़ी संख्या 14205 अयोध्या कैंट–दिल्ली एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाया गया है. जोकि 15.04.2024 से21.04.2024 तक लगा रहेगा.

– गाड़ी संख्या 14206 दिल्ली- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाया गया है. जोकि 14.04.2024 से 20.04.2024 तक लगा रहेगा.

– गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर- सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया है. जोकि 13.04.2024 से 17.04.2024 तक लगा रहेगा.

– गाड़ी संख्या 12203 सहरसा – अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया है. जोकि14.04.2024 और 18.04.2024 तक लगा रहेगा.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 21:11 IST

[ad_2]

Source link